सोशल मीडिया पर युवती ने प्रेमजाल में फंसाकर युवक को हनीटेप में फंसाकर 50 लाख की मांग, एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक युवक को उत्तराखंड की एक युवती ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर प्रेमजाल में फंसाकर युवक को एक होटल में बुलाकर फर्जी निकाह कर हनीटेप में फंसाकर 50 लाख रुपए की डिमांड की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि तीन साल पहले उसके मोबाइल पर सोशल मीडिया की एक साइट पर एक युवती ने मित्रता का संदेश भेजा।

कुछ दिन तक युवती उससे सामाजिक व्यवहार की बात करने लगी, लेकिन उसके बाद उसको अश्लील वीडियो और फोटो भेजना शुरू कर दिया। उसने मना किया तो युवती ने उससे एक बार मिलने की बात कही। जिससे वह उससे उसके बताए गए स्थान पर मिलने के चला गया। वहां से युवती एक होटल में लेकर पहुंच गई, जहां पहले से तीन युवक मौजूद थे। वहां चारों ने उसको एक कमरे में बंद कर लिया। उसके बाद इमाम के माध्यम से युवती से दबाव बनाकर फर्जी तरीके से निकाह करा दिया। उसके बाद सभी उसको ब्लैकमेल कर रहे है।

थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version