सीडीओ ने केजीबीवी का औचक निरीक्षण किया-तीन रसोईयां,अनुचर मिले अनुपस्थित,कार्यवाही करने के दिये निर्देश


-बालिकाओं को खाने में हरी साग सब्जी दी जाये:सीडीओ
हापुड़।

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के
प्रांगण में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक
निरीक्षण किया। जिसमें मुख्य सहित तीन सहायक रसोईयां व अनुचर अनुपस्थित
मिले। जिनके खिलाफ कार्यवाही करने के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को
निर्देश दिये।
            मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि मंगलवार को
उनके द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में मुख्य रसोईयां मनीता,सहायक रसोईयां कविता,द्वितीय कविता व
अनुचर सचिव कुमार यादव अनुपस्थित मिले। जिनके खिलाफ कार्यवाही करने के
लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतु तोमर को निर्देश दिये।
        उन्होंने बताया कि निरीक्षण में कालेज में एक सीसीटीवी कैमरा
क्रियाशील नहीं मिलने पर उसे क्रियाशील कराने व विद्यालय में स्थित
शौचालय का टैंक खाली कराने के लिए नगर पालिका परिषद से समन्वय स्थापित
करने के निर्देश वार्डन को निर्देश दिये।

Exit mobile version