सीआईटी हुए क रिटायर्ड , रेलवे में संजय कुमार का रही महत्वपूर्ण भूमिका, खलेगी कमी – इन्द्रपाल सिंह

सीआईटी हुए क रिटायर्ड , रेलवे में संजय कुमार का रही महत्वपूर्ण भूमिका, खलेगी कमी – इन्द्रपाल सिंह

हापुड़। रेलवे स्टेशन पर तैनात चीफ टिकट इंस्पेक्टर संजय कुमार के रिटायर्ड होने पर कर्मचारियों व परिजनों ने विदाई पार्टी का आयोजन किया।

रेलवे यूनियन के नेता इन्द्रपाल सिंह ने कहा कि संजय कुमार जी ने लंबे समय तक रेलवे की सेवा की है। रेल का पहिया 24 घंटे चलता है। यह आपके कारण ही संभव हो पाता है। आप सदा रेल परिवार का हिस्सा रहेंगे।

इस मौके पर परिजनों ने आरके प्लाजा पर परिजनों व सहकर्मियों ने उन्हें विदाई पार्टी में सम्मानित किया।

समारोह में राकेश कुमार टीटी,पप्पन, अमरपाल, संजीव आर्य, घनश्याम दास, अमित शर्मा टोनी आदि ने उन्हें सम्मानित कर शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version