हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के कचहरी के निकट वाहन को साइड देनें को लेकर महिला वकील व पुलिसकर्मी में हुए विवाद में वर्दी से नेमप्लेट नोंचनें के मामले में महिला अधिवक्ता व उनके पिता पर एफआईआर दर्ज की गई है। घटना से वकीलों में रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ में तैनात एक कांस्टेबल ने बताया कि वह बाइक से वायरलेस सेट लेने जा रहा था जिसके पीछे लगातार होरन बजाया जा रहा था । इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता की और उसकी नेम ‘प्लेट खींच दी। वहीं महिला अधिवक्ता के साथ बदतमीजी और उन्ही के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से अधिवक्ताओं में रोज व्याप्त हो गया है।