सिद्धपीठ दक्षिण मुखी श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव :रविशंकर शुक्ल महाराज जी ने किया सुदामा चरित्र व राजा परीक्षित के मोक्ष प्राप्ति की कथा का बखान

हापुड़ (अमित मुन्ना)।

सिद्धपीठ दक्षिण मुखी श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर ट्रस्ट के द्वारा 54वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित श्री मद भागवत कथा में आज कथा विश्राम दिवस पर श्रीधाम, अष्टम बैकुंठ, नैमिषारण्य से पधारे हुए रविशंकर शुक्ल महाराज जी के द्वारा सुदामा चरित्र व राजा परीक्षित के मोक्ष प्राप्ति की कथा का बखान करते हुए, समाज के समर्थ वान लोगों से संगठित होकर समाज में अग्रणी भूमिका निभाने का आवाहन किया गया।

श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के ट्रस्टी व कथा के यजमान किशन दुआ ने वेदी पूजन व भागवत पूजन कर महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष सहगल ने कथा व्यास रवि शंकर शुक्ल का, पधारे हुए सभी भक्तों का, व ट्रस्ट के सभी सक्रिय सहयोगी सदस्यों का आभार प्रकट किया, साथ ही कल होने वाले विशाल भंडारे में आने का निमंत्रण भी दिया।


सात दिन तक चले श्री मद भागवत कथा सप्ताह का रविवार को सुबह पूर्णाहुति यज्ञ किया जाएगा तत्पश्चात 1 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

Exit mobile version