सिटी पार्क जनता के लिए शीघ्र खुलेगा:वीसी, ओपन जिम , बच्चों के मनोरंजन हेतु झूला,मोर व कंगारू भी लगवाये गये

हापुड़(अमित मुन्ना/जनार्दन सैनी)।

हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की प्रीत विहार, आनंद विहार आवासीय योजना
के साथ हापुड़ शहर की जनता के लिए खुशखबरी है। प्राधिकरण ने प्रीत विहार
योजना में लाखों की लागत से सिटी पार्क का निर्माण कराया है। जिसमें
बच्चों के मनोरंजन हेतु झूला आदि व लोगों के एक्सासाइज करने हेतु ओपन जिम
भी लगवाया गया है। सिटी पार्क जनता के लिए शीघ्र खोल दिया जायेगा।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा
ने बताया कि प्राधिकरण की आनंद विहार आवासीय योजना की तर्ज पर प्रीत
विहार आवासीय योजना में लाखों की लागत से दस हजार मीटर एरिया में सिटी
पार्क का निर्माण कराया गया है। उनके द्वारा पार्क का निरीक्षण कर
अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये है।
उन्होंने बताया कि सिटी पार्क में बच्चों के मनोरंजन हेतु
झूले,मोर व कंगारू लगवाये गये है। वह तालाब में नाव चलाकर आनंद भी लिया
जा सकेगा। इसके अलावा लोगों के कसरत करने के लिए ओपन जिम भी लगवाया गया
है।
एचपीडीए के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सिटी पार्क विधान
सभा चुनाव उपरांत जनता के लिए खोल दिया जायेगा। पार्क संचालन करने के लिए
प्राइवेट संस्था को ठेका दिया जायेगा। इस पार्क का संचालन शुरू होने से
प्राधिकरण की योजना भी विकसित होगी। जिन लोगों ने भवन क्रय करने उपरांत बसना शुरू नहीं किया है,वह भी पार्क के शुरू होने से बसना शुरू कर देंगे।

Exit mobile version