साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा का लालच देकर की 10 लाख रुपए की ठगी
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मौहल्ले निवासी एक युवक से साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा का लालच देकर खाते से 10 लाख रुपए की ठगी कर ली हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
हापुड़ के मोहल्ला चमरी निवासी संदीप कुमार ने बताया कि उसके फोन पर नेहा वर्मा के नम्बर से जौलाई माह मे वाट्स एप कॉल आई थी तथा शेयर मार्केट के बारे मे जानकारी दी। इसके अतिरिक्त एक लिंक भी भाजा और अपने प्लान के अनुसार पैसा जमा कराया। आरोपी ने पीड़िता से अलग अलग दिनांकों में कुल 10 लाख बीस हजार रुपये उसे विभिन्न खातों में लिए। जब भुगतान के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो फोन उठाना बन्द कर दिया। पीड़ित ने अपनी पत्नी के फोन के माध्यम से जानकारी करना चाहा तो दो बैंक अकांउट के बारे में जानकारी मिली उसमें भी साइबर ठगो द्वारा पैसा डलवाने के लिए कहा गया था।