साइबर ठगों ने की हापुड़ रोडवेज डिपो की इलेक्ट्रानिक मशीन बंद, दस लाख का नुकसान

हापुड़। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ऑनलाइन सेवाओं पर साइबर हमला होने से इलेक्ट्रानिक टिकट मशीन बंद हो गई है। इससे हापुड़ में रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है। सबसे अधिक परेशानी लोकल रूट के यात्रियों को झेलनी पड़ रही है। बसों में मैनुअल टिकट बनाकर वैकल्पिक व्यवस्था प्रारंभ की है। ईटीएम मशीन बंद होने से डिपो को दो दिनों में दस लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

बुधवार को रोडवेज विभाग पर साइबर हमला होने से ऑनलाइन सेवाएं बंद हो गईं और ईटीएम मशीन से टिकट निकलना बंद हो गया। डिपो से विभिन्न मार्गों पर संचालित 104 बसों पर भी इसका प्रभाव पड़ा। ऐसे में बसों का संचालन जारी रखने के लिए विभाग ने मैनुअल टिकट बनाना शुरू किया है। लेकिन अधिकतर परिचालक मैनुअल टिकट बनाने में रूचि नहीं ले रहे हैं।

सभी परिचालकों ने बस अड्डे पर ईटीएम मशीनों को डिपो में जमा करा दिया। बसों में यात्रियों को मैनुअल टिकट बनाने की परिचालकों के सामने परेशानी आ रही है। जिस वजह से परिचालक ड्यूटी से बचते नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version