साइबर ठगी के पीड़ितों के 4.16 लाख रुपए वापस करवाएं
हापुड़। जनपदीय साइबर सेल टीम ने मार्च 2023 में पांच पीड़ितों के खातों से ऑनलाइन फॉड / ठगी कर पैसे निकालने के मामला में 4.16 लाख रुपये वापस पीड़ितों को दिलाए हैं। यह धनराशि पाकर पीड़ितों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। कप्तान अभिषेक वर्मा और उनकी टीम का पीड़ितों ने आभार व्यक्त किया है।
माह मार्च 2023 में पीड़ित / पीड़िताओं द्वारा जनपद – के विभिन्न थानों / साइबर सेल कार्यालय में ऑनलाइन फॉड / झांसा / ठगी होने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिए थे। सभी पीड़ितों ने अनुरोध किया था कि उनकी धनराशि वापस कराई जाए।
जनपदीय साइबर सेल टीम द्वारा विभिन्न बैंको व अन्य तरीकों से की ठगी के मामलें में साइबर टीम ने पेमेन्ट गेटवे / मर्चेन्ट से सम्पर्क कर विगत माह मार्च में साइबर ठगी के पीडित हुए 5 पीड़ितों के 4,16,248 /- रूपये वापस करा दिए। पीड़ित / पीड़िताओं की धनराशि वापस करवाई।
पुलिस ने बताया कि खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरंत 1930 पर कॉल करें।