सांसद राहुल गांधी पर की गई अभद्र बयानबाजी से क्षुब्ध कांग्रेसियों ने की भाजपा नेताओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग, राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

सांसद राहुल गांधी पर की गई अभद्र बयानबाजी से क्षुब्ध कांग्रेसियों ने की भाजपा नेताओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग, राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

 

हापुड़। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भाजपाई नेताओं द्वारा किए गए अभद्र व अनर्गल बयानबाजी को लेकर सोमवार को कांग्रेस जनों का गुस्सा फूट पड़ा। पिछड़ा विभाग कांग्रेस के पदाधिकारियों ने नगर पालिका परिषद स्थित एसडीएम कार्यालय पर एकत्रित होकर अपने नेता राहुल गांधी पर भाजपाई नेताओं द्वारा किए गए अभद्र बयान बाजी को लेकर उनके खिलाफ जमकर हंगामा किया और कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। पिछड़ा विभाग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सावन चौधरी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपते हुए कहा है कि भाजपा के नेताओं द्वारा लगातार नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी पर अनर्गल और अभद्र बयान बाजी की जा रही है जिसे लेकर देश भर के कांग्रेस जनों में काफी रोष व्याप्त हैं उन्होंने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी पर लगातार भाजपाई नेताओं की अनर्गल और अभद्र बयानबाजी दिखाती हैं कि भाजपा के नेताओं के मन में राहुल गांधी जी के प्रति किस कदर नफरत समाई हुई है जो भाजपाई नेताओं के बयानों में साफ तौर पर छलक रही है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी की लोकप्रियता में लगातार जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है जिससे भाजपाई नेता अपना मानसून मानसिक संतुलन तो खो ही बैठे हैं साथ ही संवैधानिक पद की गरिमा को भूलकर भाषाई मर्यादाओं को भी तार तार कर चुके हैं। उन्होंने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी पर भाजपाई नेताओं की अभद्र बयान बाजी के विरोध में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखा था और उनकी पार्टी के विवादित नेताओं पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग भी की थी। जिसे लेकर प्रधानमंत्री अभी तक मौन साधे हुए बैठे हैं। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने मांग करते हुए कहा है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भाजपाई नेताओं द्वारा किए गए अभद्र बयान बाजी के लिए उनकी संसद से सदस्यता खत्म की जाएं। तत्पश्चात उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर जेल में डाला जाएं। जिससे भविष्य में कोई भी नेता संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति (नेता) के लिए इस तरह की अभद्र बयानबाजी न कर सके। उन्होंने कहा है कि राजनीति में अभद्र बयान बाजी करने वाले नेताओं की कोई जगह नहीं है। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी राकेश त्यागी, राज सिंह गुर्जर, विक्की शर्मा, इकरामुद्दीन सैफी, शौकीन चौधरी, अब्दुल कलाम कुरैशी, जस्सा सिंह, सीमा शर्मा, वाई के शर्मा, गौरव गर्ग, यशपाल ढिलौर, जितेंद्र अग्रवाल, नरेश कुमार भाटी , सुखपाल गौतम, देवेंद्र कुमार, एडवोकेट विनोद सिंह, अंकुर अग्रवाल आदि कांग्रेसी पदाधिकारीगण मौजूद रहे.!

Exit mobile version