सांसद अरूण गोविल ने किया धीरखेड़ा के नाले का निरीक्षण , सोनू चुग सहित उघमियों ने किया सांसद का स्वागत

सांसद अरूण गोविल ने किया
धीरखेड़ा के नाले का निरीक्षण , सोनू चुग सहित उघमियों ने किया सांसद का स्वागत

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

भाजपा सांसद अरूण गोविल ने बुधवार को धीरखेड़ा इन्डस्ट्रियल एरिया में पहुंचकर प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे नालें का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान धीरखेड़ा इन्डस्ट्रियल एसोसिएशन के सचिव धीरज सोनू चुग सहित अन्य उघमियों ने उनका स्वागत किया।

जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी
द्वारा धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के पास लगभग 50 करोड रुपए की लागत से मेरठ बुलंदशहर शहरी मार्ग के चौड़ीकरण एवं नाले के निर्माण कार्य किया जा रहा है।

बुधवार को सांसद अरुण गोविल ,सदर विधायक विजयपाल आढ़ती के साथ निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर धीरखेड़ा इन्डस्ट्रियल एसोसिएशन के सचिव धीरज सोनू चुग , बिजेंद्र अग्रवाल , सौरव , टीनू चावला , मीनू तनेज़ा,राजेंद्र अग्रवाल , कपिल एस एम , अशोक बबली , विनोद गुप्ता , हरीश ग्रोवर , प्रमोद जिंदल आदि मौजूद थे।

Exit mobile version