सहायक  शिक्षक ने  फांसी लगाकर संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या

हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक खेत में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। मृतक की शिनाख्त हरियाणा के शिक्षक के रुप में हुई।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा के गांव लाखन निवासी अनिल का मसौता के जंगल में खेत है, मंगलवार को जब वह अपने खेत पर पहुंचे तो खेत के बीच में जामुन के पेड़ पर उन्हें एक युवक का शव लटका हुआ देखा,जिसकी सूचना पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को नीचे उतार पीएम को भेज उसके कपड़ों की तलाशी ली।

थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त हरियाणा के जनपद मेवात के नूंह के गांव सूद ताबडो निवासी सुरेंद्र (26)के रुप में हुई,जो एक प्राइमरी पाठशाला में डेढ़ वर्ष पूर्व शिक्षक के पद पर तैनात हुए थे। सोमवार की सुबह वह अपने घर से विद्यालय के लिए निकले थे। जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन ने उन्हें फोन किया लेकिन, उनका फोन बंद था। रात लगभग दो बजे उनकी फोन पर अपनी मां से बात हुई थी। जिसमें मृतक ने अपनी मां से बताया था कि उसे कुछ अच्छा नहीं लग रहा है और वह हरियाणा से ट्रोला में बैठकर पिलखुवा के जंगल तक पहुंचा है।
परिजनों के अनुसार पिछले दो दिनों से शिक्षक किसी मानसिक अवसाद में था।

Exit mobile version