सरस्वती मेडिकल कॉलेज में अमानवीयता : हड़्डी के ऑपरेशन के लिए 75 वर्षीय बुजुर्ग को 20 घंटें भूखा रखा , बुजुर्ग ने 18 घंटे भूख सही पर नहीं हो पाया ऑपरेशन,हॉस्पिटल से ही दंवाईयां खरीदनें को कर रहे थे मजबूर, मुख्यमंत्री से की शिकायत

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

केवल हॉस्पिटल से ही आपरेशन की दंवाईयां खरीदनें के लिए एक 75 वर्षीय बुजुर्ग का हड़्डी का ऑपरेशन डॉक्टरों ने रोकें रखा। 20 घंटें तक भूखा रख दंवाईयां खरीदनें के लिए मजबूर करते रहे। अस्पताल प्रशासन की इस अमानवीयता की शिकायत पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री व स्वस्थ्य मंत्री से की है।
जानकारी के अनुसार न्यू शिवपुरी निवासी ओमप्रकाश टंडन (75) के जांघ की हड्डी में फ्रेक्चर हो गया था। जिन्हें उनके चचेरे भाई विवेक बहल ने पिलखुवा के सरस्वती मेडिकल में भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने जांच के बाद मरीज के ऑपरेशन की सलाह दी। सहमति पर ऑपरेशन सोमवार को करने की बात कही गई।

इससे पहले रविवार रात 11 बजे से उनका खाना बंद करा दिया गया। चिकित्सकों ने ऑपरेशन के लिए आवश्यक दवाओं की लिस्ट तीमारदार को थमा दी। तीमारदार विवेक बहल ने
बताया कि अस्पताल के अंदर दवाएं महंगी मिल रहीं थी, इसलिए परिचित के यहां से दवाएं खरीद लीं,परन्तु अस्पताल प्रशासन हॉस्पिटल के अंदर से ही दंवाईयां खरीदनें को मजबूर कर रहे थे,जिस कारण उनके मरीज को 20 घंटे तक भूखा रखा था और ऑपरेशन भी नहीं किया था। बाद में मुख्यमंत्री को ट्वीट करनें के बाद डाक्टर बुद्धवार को ऑपरेशन को तैयार हुए है।

Exit mobile version