सरसों के तेल,मसाले, मिठाई से लेकर दूध, लाल मिर्च में मिलावट कर जनता को परोस रहे हैं जहर,62 प्रतिशत नमूने फेल,25 लाख रुपए का जुर्माना,हो रही है किडनी व लीवर जैसी भंयकर बीमारियां
हापुड़ । जिलें में मिलावटखोर लोगों के जीवन से खिलवाड़ करते हुए खाघ पर्दाथों सरसों के तेल,मसाले, मिठाई से लेकर दूध, लाल मिर्च आदि में मिलावट कर जहर परोस रहे है।
खाद्य सुरक्षा विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष-2023-24 में खाद्य सुरक्षा व औषधि विभाग द्वारा लिए गए नमूनों से में 62 पीसदी फेल हुए हैं। ऐसे मामलों में एडीएम बित एवं राजस्व की कोर्ट ने 57 लोगों पर 25 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इनमें सरसों का मिठाई व मसाले शामिल है।
मिलावट खोरों पर लगाम लगाने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रश्वसन विभाग की टीम ने वर्ष-2023-24 में 271 संग्रहित किए थे। इन्हें जांच के लिए राजकीय लैब भेजा गया लैब से उनकी जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई तो सब हैरान रह गए। जांच रिपोर्ट में 271 169 नमूने फेल पाए गए थे। में असुरक्षित पाए गए। इसके बाद इनपर
एडीएम वित एवं राजस्व की कोर्ट में मुकदमा चलाया गया। जिसमें अभी तक कुल 57 केस निर्णित हुए है। इनपर विभाग द्वारा 23 लाख 50
। इन फेल नमूनों में सबसे और दूध से बनने वाली मिठाईयां शामिल थी। इसके अलामा सरसो का पनीर, मिर्च, हल्दी, सोय के सरसों के तेल में पॉम आयात, दूध में पानी,दाल में पालिश,लाल मिर्च में गेरू मिट्टी मिलाई जाती है। ऐसे में जाहिर होता है कि लोगों के खाने वाली चीजें ज्यादा है।