हापुड़/ गढ़मुक्तेश्वर। वर्ल्ड ब्राह्मण फ़ेडरेशन यूपी इंडिया की एक बैठक गढ़मुक्तेश्वर के होली मौहल्ला में दुर्गा मंदिर में सम्पन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता अतुल शर्मा ने की।
बैठक में राजेंद्र नागर ने कहा कि आज ब्राह्मण समाज को अपने बच्चों को शिक्षावान बनाने के साथ-साथ भारतीय संस्कार भी देने की जरूरत है जो धीरे-धीरे हमारे देश से विलुप्त होते जा रहे हैं, तत्पश्चात पंडित रमन शर्मा गढ़ नगर अध्यक्ष, एवं पंडित राजकुमार शर्मा उर्फ लालू कार्यवाहक अध्यक्ष गढ़ मुक्तेश्वर ने कहा कि आज समय आ गया है कि 25 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम में सभी ब्राह्मण समाज को समयानुसार के.पी. फार्म हाउस में अपनी उपस्थिति देकर सामाजिक एकता और अखंडता का परिचय देना है,
वहीं बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री पंडित गोपाल शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकाल एवं कोरोना काल में दो वर्षों से मंदिरों के कपाट बंद होने से मंदिरों के पुजारी एवं पुरोहितों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई थी, लेकिन सरकार ने कोई आर्थिक सहायता नहीं की, आज ब्राह्मणों के बच्चों का भविष्य अंधकार में है, ना रोजगार उपलब्ध है, और तो और शिक्षा क्षेत्र में भी ब्राह्मणों के एडमिशन होने में दिक्कत आ रही है, ऐसी सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए आज ब्राह्मण समाज को एकजुट होकर अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ने के लिए ब्राह्मण समाज को संगठित होकर चलने की आवश्यकता है, इस पर आए हुए सभी ब्राह्मणों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति का भरोसा दिलाते हुए जयंती को बड़ी ही धूमधाम से मनाने का आश्वासन दिया,।
बैठक में पंडित रमन शर्मा (गढ़ नगर अध्यक्ष) पंडित राजकुमार शर्मा उर्फ लालू (कार्यवाहक अध्यक्ष गढ़) महेश मिश्रा, प्रवीण शर्मा, मुकेश शर्मा, सचिन शर्मा, बिट्टू शर्मा, शिवकुमार शर्मा, देवो शर्मा, विक्की शर्मा, भारत शर्मा, बॉबी शर्मा, पीयूष शर्मा, दीपू शर्मा, देवेंद्र शर्मा, राम सुशील तिवारी, विवेक तिवारी दुर्गा मंदिर पुजारी, लोकेश शर्मा उर्फ लालू गुरु, सुनील शर्मा, आशीष शर्मा एवं पंडित लोकेश शर्मा जिला मीडिया प्रभारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे,।