सरकार तीनों कृषि बिल रद्द कर अन्नदाता को एमएसपी की गारंटी देंकर किसानों को सम्मान दे,किसान महापंचायत रैली को दिया समर्थन

हापुड़ विधानसभा से अधिक से अधिक लोगों को रैली में पहुंचने के लिए पूर्व विधायक गजराज सिंह ने अपील की

हापुड़। रविवार को मुजफ्फरनगर में होने जा रही किसानों की महापंचायत रैली का वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व कांग्रेस विधायक गजराज सिंह ने समर्थन किया हैं। पूर्व विधायक ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा हैं कि अधिक से अधिक संख्या में लोग महापंचायत रैली में पहुंचकर रैली को सफल बनाएं। गजराज सिंह ने शुक्रवार को कहा हैं कि केंद्र सरकार किसानों पर जबरदस्ती थोपे गए तीनों कृषि बिल रद्द करें,किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने के लिए एमएसपी की गारंटी देनी सुनिश्चित करें। इसके अलावा जहां पहले किसानों से माल भण्डार की सीमा निर्धारित थी,तो वही सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल के अंतर्गत किसानों से माल उठाने की सीमा खत्म कर दी गई हैं अर्थात अब व्यापारी किसानों से कितना भी माल कम मूल्य पर खरीदकर अपने पास भण्डार कर सकता हैं और भविष्य में अपने मनवाकिफ रेटों पर उन्हें बेच भी सकता हैं जो कि आम जनता और किसानों के लिए बेहद अहितकारी हैं। आपको बता दें कि इससे पूर्व गजराज सिंह किसान नेता राकेश टिकैत से मिलने दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे थे जहां उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि बिलों का भरपूर समर्थन किया था और दिल्ली की चारों सीमाओं पर कृषि बिल के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों की ठंड से हुई मौत पर दुख जताया था।

Exit mobile version