सरकारी स्कूल में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, सूचना के बाद भी मौकें पर नहीं पहुंची प्रधानाध्यापिका

हापुड़। धौलाना के गांव सपनावत स्थित प्राथमिक पाठशाला के स्टोर रूम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई,जिससे हजारों रूपये का सामान व पुस्तकें जलकर राख हो गई। ग्रामीणों का आरोप हैं कि फोन पर प्रधानाध्यापिका को सूचना देनें के बावजूद भी वे मौके पर नहीं पहुंची और अगलें दिन भी 12 बजें स्कूल पहुंची।

जानकारी के अनुसार धौलाना क्षेत्र के गांव सपनावत स्थित प्राथमिक पाठशाला में शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में स्टोर रूम में आग लग गई। पाठशाला में आग लगते देख ग्रामीणों ने मामले की सूचना फायरबिग्रेड व प्रधानाध्यापिका को दी और आग बुझाने में जुट गए। आग से स्टोर में रखा सामान,किताबें व राशन आदि जलकर राख हो गया।

ग्रामीणों का आरोप हैं कि फोन पर प्रधानाध्यापिका को सूचना देनें के बावजूद भी वे मौके पर नहीं पहुंची और अगलें दिन भी 12 बजें स्कूल पहुंची। सूचना पर खड़ शिक्षा अधिकारी देशराज बत्स व योगेश गुप्ता ने मौके पर पहुंच घटना की जांच कर रिपोर्ट बीएसए को सौंपी है।

Exit mobile version