सरकारी स्कूल के बच्चों ने मंडलीय स्तर पर  तीन बच्चों ने जूड़ों में जीता गोल्ड,राज्य के लिए चयनित 

हापुड़।

हापुड़ के राजकीय स्कूल के बच्चों ने मण्डलीय जूड़ों प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करके राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। शुक्रवार को कॉलेज में विजयी स्टूडेंट्स व कोच का स्वागत किया गया।

   हापुड़ के राजकीय हाई स्कूल हिम्मतपुर के तीन स्टूडेंट ने मण्डलीय जूडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करके राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए।

  कॉलेज पहुंचनें पर  विजयी छात्र विनीत कुमार 40 kg, अंशिका मावी 52 kg तथा अभिषेक यादव 50 kg आयुवर्ग द्वारा  गोल्ड मेडल जीतनें व  कोच  सुबोध यादव का विद्यालय की प्रधानाचार्या शैलजा कुमारी  व शिक्षकों ने  मेडल व फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत कर उन्हें  सम्मानित किया । 

    प्रधानाचार्या  शैलजा कुमारी  ने बताया कि  तीनों छात्रों ने  गोल्ड मेडल जीतकर हिम्मतपुर गाँव, विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया ।  ये सभी खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें।

  उन्होने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र में जो प्रतिभा छिपी हुई हैं उन्हें सरकार तराशने का काम कर रही है।  क्रीड़ा  क्षेत्र में जूड़ों कोच  सुबोध यादव प्रंसनीय  कार्य कर रहे हैं उनकी मेहनत और अथक प्रयास से ही ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी खेलों में राज्य और राष्ट्र स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।

Exit mobile version