हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
सरकारी विभागों में अधिकारियों के उत्पीड़न से त्रस्त हापुड़ स्मॉल स्केल इन्डस्ट्रीज एसोशिएशन के तत्वावधान में एक बैठक कर उघमी एकजुट हुए । उधर एसोशिएशन का सुनील जैन अध्यक्ष व अमन गुप्ता को सचिव मनोनीत किया गया। सभी पदाधिकारियों ने फूलमाला पहना कर सुनिल जैन व अमन गुप्ता का स्वागत किया ।
नवनियुक्त अध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि पिछले करोना काल से उधमि परेशान रहा ,सरकारी उत्पीड़न जारी रहा। हम इस बात को ज़ोर शोर से उंधोग बन्धु की बैठक मे ज़िलाधिकारी के सामने उठाएँगे ।
सचिव अमन गुप्ता ने कहा कि मुझे उधमियो ने सचिव बनाया है मैं उनकी उम्मीदों पर रवरा उतरूँगा व हमेशा उंधमियो के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर रहूंगा ।सरकारी अधिकारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसका भरपूर विरोध किया जाएगा।
बैठक मे विजय रविनदृ पुरुषोत्तम अग्रवाल अमित मित्तल ललीत छावनी वाले संजय सिहल अनिल कुमार पृदीप अगृवाल सजय गर्ग , सरदार हरविंदर सिंह, तरुण गोयल, दीपांशु गर्ग, जे एस रवा,न विनित गर्ग, रविनदृ गर्ग, सनराइज़ पृीन्ट माशँल डायज पयुष बोवी ट्यूब मनीष टृेडिग बैली इन्क श्री जी फ़ैशन अगृवाल आफसाईड सजय गोयल ए के स्टील एम जी इलैक्ट्रिक आदि मौजूद थे।