समिति के प्रयास से लगा बिजली का खम्बा, हादसा टला

हापुड़। नगर के मौहल्लें श्रीनगर में हाई वोल्टेज लाइन सड़क के नीचें आनें व श्री नगर सुधार समिति (2006) की शिकायत पर बिजली विभाग ने एक परिवार के विरोध के बावजूद बिजली का नया खम्बा लगाकर तार ऊंचे कर दिए। जिससे एक बड़े हादसे़ की सम्भावना टल गई।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के मौहल्लें श्रीनगर में गुरूद्वारे के पीछे वाली गली मे तारों की समस्याओ का समाधान करा गया, हाई वोल्टेज तार मात्र सड़क से 7 फिट की ऊचाई पर जर्जर हालत मे है जो कभी भी टूट सकते था.

पिछले विगत दिनों चिकित्सा कैंप, शोभा यात्रा व स्कूल बच्चों से भरी रिक्शा इसकी चपेट मे आने से बाल बाल बचे, इसको संज्ञान मे लेकर कल समिति संस्थापक सदस्य सुमित अग्रवाल व समिति अध्यक्ष कल विधुत विभाग के उच्च अधिकारियो से मिले व कोई भी भीषण हादसा होने से पहले उस समस्या का समाधान का प्रस्ताव रखा,

जिसके फल स्वरुप विभाग ने आज तत्काल मे एक खम्बा भेजा हालांकि एक परिवार ने विरोध भी करा ,लेकिन पुलिस ने बीच मे जन सुरक्षा के लिए पूरा सहयोग करा, जिसके परिणाम मे आज बिजली का खम्बा स्थापित हो पाया सभी सम्बंधित विभागों का हार्दिक अभिनन्दन।
इस . मौके पर सुदीप, उमेश, सुमित अग्रवाल, मयंक सोलंकी व राजकुमार शर्मा उपस्थित रहे।

Exit mobile version