समाजसेवी नरेन्द्र अग्रवाल के आवास पर धूमधाम से मनाया गया कैप्टन विकास गुप्ता का जन्मदिन,रामदरबार किया भेंट


हापुड़ । उत्तर प्रदेश सरकार कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष व (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) कैप्टन विकास गुप्ता ने अपने जन्म दिवस पर दोयमी रोड स्थित वृद्घाश्रम में बुजुर्ग लोगों में फलों का वितरण कर एटीएमएस ग्रुप के चेयरमैन,समाजसेवी के निवास पर सेवा दिवस के रूप में मनाया।
बीते रविवार को अपने जन्म दिवस पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता का हापुड़ आते समय हापुड़ जनपद में पिलखुवा,गांव खिचड़ा आदि स्थानों पर कार्यकतार्ओं द्वारा भव्य स्वागत किया। जिसके उपरांत वह गढ़ रोड स्थित एटीएमएस गु्रप के चेयरमैन,समाजसेवी नरेन्द्र अग्रवाल के निवास पर पहुंचे,जहां समाजसेवी ने राज्यमंत्री को राम दरबार भेंट करते हुए पगड़ी बांधकर व पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया।

समाजसेवी के निवास स्थान से दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता अपने काफिले के साथ दोयमी स्थित वृद्घाश्रम पर पहुंचे,जहो उन्होंने बुजुर्ग लोगों में फलों का वितरण किया,बुजुर्ग लोगों ने राज्यमंत्री को आशीर्वाद देते हुए उनकी दीघार्यु की कामना की। यहां से राज्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मेरठ के लिए रवाना हो गये। इस अवसर पर एकता गुप्ता, सुशीला अग्रवाल,रजत अग्रवाल, महेन्द्र शर्मा, पं.विजय शर्मा, भाजपा नेता डॉ रमेश अरोड़ा, रविन्द्र गुप्ता, संजय गुप्ता, अर्चना कंसल, पूनम गुप्ता, अलका निम, जावेद मलिक, खालिद राणा, संजय अग्रवाल, अमित शमा टोनी, योगेश त्यागी, गिरिश अग्रवाल, सिद्घांत अग्रवाल, अक्षय शर्मा आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version