सभासदों ने किया नगर पालिका गेट के नामकरण का विरोध,शिक्षाविद् राजकृपाल कबाड़ी सहित अन्य समाजसेवियों के नाम पर रखनें की मांग

हापुड़ के सम्मानित लोगों के नाम पर होना चाहिए था नवनिर्मित नगर पालिका द्वार का नाम – नरेश कुमार भाटी

हापुड़। शनिवार को हापुड़ नगर पालिका के नवनिर्मित द्वार का नाम अशोक सिंहल के नाम पर रखे जाने का सभासदों ने विरोध किया है।
सभासदों ने कहा है कि हापुड़ नगर में बहुत सम्मानित लोग रहे हैं जिन्होंने नगर के विकास के लिए, समाज को आगे ले जाने के लिए अपना सर्वस्व समर्पण कर दिया।
हापुड़ की मिट्टी में अनगनित ऐसे लोगों ने जन्म लिया है जिन्होंने दिन रात शहर की प्रगति के लिए काम किया है।
सभासद नरेश कुमार भाटी ने कहा कि द्वार का नाम पूर्व चेयरमैन जयजो पंडित , धर्मपाल सिंह, स्वतंत्रता सेनानी रामप्रसाद जाटव, समाजसेवी राजकृपाल कबाड़ी के नाम पर होना चाहिए था।
विरोध करने वालों में सभासद नूर इलाही, भीम सिंह, भूरे भाई शमिल रहे।

Exit mobile version