सभापति कुणाल चौधरी ने की कैबिनेट मंत्री से मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

हापुड़ । सहकारी गन्ना समिति लिमिटेड हापुड़ के सभापति कुणाल चौधरी ने लखनऊ में गन्ना एवं चीनी उद्योग के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण से मुलाकात की। उन्होंने कई क्रय केंद्रों को मोदी शुगर मिल से स्थापित करने समेत दस सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

कुणाल चौधरी ने बताया कि सहकारी गन्ना समिति हापुड़ ‘वर्ष-1983 को पंजीकरण 121 सीसी में पजीकृत है। समिति की अपनी कोई भूमि न होने के कारण नवीन मंडी में किराए की दुकानों में संचलित है। इस समिति में 83 गांवों के 15519 गन्ना उत्पादक किसान पजीकृत है। जिसमें समिति के माध्यम
से चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति करते है। गन्ना फसल विकास के लिए समिति कार्यालय के लिए दस हजार वर्ग गज भूमि दिलाने की मांग की है। गांव श्यामपुर, ददायरा, मलकपुर, असरा मुरादपुर क्रय केंद्र को मोदी शुगर मिल से हटाकर नंगला शुगर मिल मेरठ कर दिया गया है, जिसे किसान हित में दोबारा संशोधित किया जाए। गन्ना विभाग की सड़के जो पीडब्लूडी को हस्तांतरित हो गई है, उन्हें पुनः गन्ना विभाग को दिलाने की मांग उठाई।

Exit mobile version