हापुड़ । माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सेवादारों ने नौ मंदिरों श्री चंडी मंदिर, महामाई मंदिर, भूमि मंदिर, चितौली मंदिर, मंशा देवी मंदिर, नवदुर्गा मंदिर, पथवारी मंदिर, दोयमी मंदिर एवं गोरखनाथ मंदिर में जाकर नौं देवियों को चैत्र नवरात्रों में सफलतापूर्वक पालकी यात्रा निकलवाने के लिए धन्यवाद प्रकट किया एवं चैत्र नवरात्रों में पालकी यात्रा के दौरान अनजाने में हुई गलतियों के लिए नौं देवियों से क्षमा मांगी तथा साथ ही पालकी सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सेवादारों ने आय दिन बढ़ते प्रदुषण एवं भीषण गर्मी को देखते हुए जगह जगह पौधारोपण किया जिससे वातावरण शुद्ध एवं स्वच्छ हो।
इस मौके पर पालकी सेवा समिति के संस्थापक रविंद्र जिंदल (पोपट), विनय प्रकाश गुप्ता, दीपेश गर्ग, मनु गर्ग, आकाश जिंदल, महेश टीयाला, सचिन वर्मा, दीपेश शर्मा, हर्ष शर्मा, अंकित कौशिक, पंकज त्यागी, हेमंत त्यागी, भानू कंसल, राहुल पुंजानी आदि मौजूद रहे।