सड़क पर मची रसगुल्लों की लूट, तीन लाख रुपए के रसगुल्ले ले गए ग्रामीण

हापुड़।

थाना सिम्भावली क्षेत्र में नेशनल हाईवें-9 पर हरियाणा से उत्तराखंड तीन लाख के रसगुल्ले लेकर जा एक पिंकअप गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिससे रसगुल्ले के कुछ डिब्बे सड़क पर गिर गए। रसगुल्ले को देख ग्रामीणों की भीड़ रसगुल्ले लेकर भाग गई। पीड़ित ने थानें में तहरीर देकर एफआईआर की मांग की हैं।

जानकारी के अनुसार
हरियाणा के भिवानी में रहने वाले करनवीर सिंह ने बताया कि वह पिकअप गाड़ी चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। शनिवार की रात्रि वह भिवानी से डिब्बे में बंद करीब तीन लाख रुपये की लागत के सफेद रस्सगुल्ले लेकर उत्तराखंड के काशीपुर जा रहा था। जैसे ही वह गाड़ी लेकर सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर स्थित फ्लाई ओवर पर पहुंचा तो पीछे से आए एक ट्रक के चालक ने लापरवाही से उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी गाड़ी छतिग्रस्त हो गई। गाड़ी के छतिग्रस्त होने पर गांव के लोग वहां अा गए। गाड़ी में रस गुल्लों के डिब्बों को सड़क पर गिरा देखकर कर ग्रामीण उनको ले जाने लगे। इससे पहले की वह कुछ समझ पाता कुछ ही देर में ग्रामीणों की संख्या काफी अधिक हो गई और चंद मिनट में सभी रसगुल्ले गाड़ी से गायब हो गए। पीड़ित ने थाने में गाड़ी चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी को चलाकर टक्कर मारने की तहरीर दी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version