सट्टा खेल रहे पांच सटोरिएं गिरफ्तार, नगदी बरामद

हापुड़। थाना धौलाना पुलिस ने सट्टा खेलने वाले पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया तथा जिनके कब्जे से नकदी, 5 मोबाइल फोन व सट्टा पर्चा बरामदा हुई।

थाना धौलाना पुलिस द्वारा सट्टा खेलने वाले 5 सटोरियों धौलाना के पिपलैड़ा निवासी नजरू पुत्र फजरू, सलमान , आकिल , सालिम व मोहसीन उर्फ बाबा पुत्र हाजी हनीफ को ग्राम पिपलैडा से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से नकदी, 5 मोबाइल फोन व सट्टा पर्चा बरामद हुआ है।

Exit mobile version