हापुड़ (अनूप सिन्हा)।
थाना हापुड नगर पुलिस ने जुआ,सट्टा खेलते हुए एक सटोरिया को गिरफ्तार किया है ,जिसके कब्जे से सट्टा पर्चा, पेन व नकदी बरामद किया।
थाना हापुड नगर पुलिस द्वारा जुआ/सट्टा खेलते हुए एक अभियुक्त नकी मिर्जा निवासी मौ0 नवीकरीम, हापुड को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से सट्टा पर्चा, पेन व नकदी बरामद हुई है।