संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हुई महिला के परिजनों से मांगी 30 लाख की फिरौती,घर के बाहर फिरौती पत्र चिपकाया 

हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र में दो सप्ताह पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता हुई महिला के घर के बाहर 30 लाख रुपए की फिरौती का पर्चा चिपकाया है। पुलिस मामलें की जांच कर रही हैं। 

  जानकारी के अनुसार पिलखुवा निवासी एक महिला 20 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी,जिसका बाद में आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था‌ । परिजनों ने किसी अनहोनी घटना की आंशका जताते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। 

    मंगलवार की सुबह महिला के पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना देते बताया कि महिला के घर के बाहर 30 लाख रुपये की रकम की मांग की गई है। 

थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। ऐसे में 30 लाख रुपये फिरौती के रूप में मांगना किसी शरारती तत्व का काम लगता है। पर्चे की जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version