संगम ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत


हापुड़।
देहात थाना क्षेत्र के गढ़ रोड पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय अरूण जैसे ही रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा तो अचानक से मेरठ से प्रयागराज के बीच चलने वाली संगम एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक अरूण मूलरूप से मोहल्ला कोटला सादात का रहने वाला था। मृतक अविवाहित था और अशोक नगर में रह रहा था। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version