पंजाबी सभा समिति ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, डॉ. पीएन अरोड़ा ने वृद्धाश्रम को दिए पांच लाख रुपए
हापुड़।
पंजाबी सभा समिति द्वारा किठौर रोड स्थित नीति राघव रीजेंसी में लोहड़ी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंजाबी सभा के संरक्षक जसबीर सिंह बत्रा ने अरदास के साथ की और परंपरागत रूप से लोहड़ी जलाई गई।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यशोदा मेडिसिटी के चेयरमैन डॉ. पीएन अरोड़ा और विशिष्ट अतिथि अनिल बब्बर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लेजर बीम शो का विशेष आयोजन किया गया, जिसका सभी ने आनंद लिया। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने लोहड़ी के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कोर कमेटी के सदस्य तरुण बाटला ने नीड फाउंडेशन द्वारा बेसहारा वृद्धों के लिए वृद्धाश्रम बनाने की योजना की जानकारी दी। इस पर डॉ. पीएन अरोड़ा ने तत्काल वृद्धाश्रम निर्माण के लिए पांच लाख रुपये के सहयोग की घोषणा की।
महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में विनोद थापर द्वारा लोहड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। एएसपी विनीत भटनागर और सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा सहित पंजाबी समाज के कई गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहे।
इस दौरान पंजाबी सभा समिति के संस्थापक सुभाष बांगा, ऋषि लाल चावला, संरक्षक सुभाष सहगल, सोमनाथ जुनेजा, मनोहर लाल दुआ, विश्वजीत केहर, बलदेव चुग, विमल सरीन, सभा समिति के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा, सचिव कनिक केहर, कोषाध्यक्ष मदन भसीन, उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, संजय सोढ़ी, धीरज सोनू चुग, तरुण बाटला आदि मौजूद रहे।