हापुड़। माहेश्वरी सभा रजि हापुड़ के तत्वावधान में श्रीमती कैलाशवती देवी दयाल महेश ट्रस्ट द्वारा राममंदिर निर्माण की प्रथम वर्षगांठ पर श्री गुरु नानक विधालय फ्री गंज रोड हापुड़ पर 50 बच्चों को नये वस्त्र भेंट किए
कार्यक्रम में विधालय परिवार की अध्यापिकाओं एवं ट्रस्ट की और से सर्वश्री मधुसूदन दयाल महेश, श्रीमती गीता महेश, श्रीमती रेनू राठी, दीपेश राठी, दुर्गेश कुमार आदि उपस्थित रहे