श्री राधा कृष्ण संकीर्तन मण्डल के 31वें वार्षिक उत्सव में जमकर झूमें श्रदालु


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।

श्री राधा कृष्ण संकीर्तन मण्डल हापुड के 31वें वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में एक दिवसीय भव्य संकीर्तन का आयोजन सेठ तुलाराम धर्मशाला रेलवे रोड हापुड में किया गया ।
भव्य संकीर्तन में चेतन ब्रजवासी, बल्भगढ तथा माधव बिहारी दास खुर्जा द्वारा अपने राधा कृष्ण के भजनों के माध्यम से भक्तजनों को झुमने पर मजबूर कर दिया।
.. कार्यक्रम में रशिकजन हाउ बिलाउ मोदीनगर तथा हापुड के स्थानीय रशिक दीपक बंसल द्वारा भी अपने भजनों को सुनाया गया।
कार्यक्रम में देवेन्द्र कुमार सक्सैना, शान्ति स्वरूप, कमल किशोर अग्रवाल, शिवकान्त गर्ग, राकेश शास्त्री, संजय त्यागी, अजय सैनी, बिजेन्द्र भाटी, चौधरी सुदीप, कपिल शर्मा, राकेश सोनी एडवोकेट, अर्जुन शर्मा, कालीचरण शर्मा, विनोद शर्मा खरखौदा, यशवीर शर्मा ददायरा एवं श्रोताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

Exit mobile version