श्री महावीर जैन धर्मार्थ औषधालय में फिजियोथैरेपी चिकित्सालय का सीओ सिटी ने किया उद्घाटन

हापुड़ । हापुड़ के कसेरठ बाजार स्थित श्री दिगंबर जैन समाज द्वारा संचालित श्री महावीर जैन धर्मार्थ औषधालय में हापुर सिटी क्षेत्राधिकारी एस एन वैभव पांडे जी द्वारा फिजियोथैरेपी चिकित्सालय का उद्घाटन किया गया ।

एसएन वैभव पांडे जी ने बताया ने कहा कि महावीर भगवान के नाम पर पक्षियों का इलाज और यह वैदिक पद्धति द्वारा बीमारियों का इलाज किया जा रहा है यह बहुत ही अनुकरणीय कार्य है, ऐसे कार्य से ही समाज को चलाया जाता है ऐसे कार्यों से लोग प्रेरित भी होते हैं ।
उन्होंने निशुल्क पक्षियों के अस्पताल जाकर उपचार के बाद स्वस्थ हुए पक्षियों को आकाश में उड़ाया तथा अस्पताल कमेटी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं भी दी इसके बाद उन्होंने जैन मंदिर के दर्शन किए ।

श्री महावीर जैन धर्मार्थ औषधालय के ट्रस्टी अनिल जैन ने बताया की फिजियोथैरेपी चिकित्सा की सेवा प्रातः 8:00 से 12 बजे तक एवं दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक डॉक्टर नवीन भारद्वाज जी द्वारा की जाएगी ।

इस अवसर पर जैन समाज के प्रधान अनिल जैन महामंत्री अशोक जैन उपाध्यक्ष पुलकित जैन मंत्री विकास जैन अकाश जैन प्रचार मंत्री तुषार जैन राहुल बंसल कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन अर्चित जैन, जैन मिलन के अध्यक्ष सुशील जैन उपाध्यक्ष सुरेश चंद जैन,संदीप जैन आशीष जैन जिम्मी जैन श्री महावीर जैन धर्मार्थ औषधालय के ट्रस्टी अतुल जैन, आरके जैन आदि लोग उपस्थित थे

Exit mobile version