हापुड।
श्री दिगम्बर जैन समाज के सौजन्य से रविवार को जैन सन्त निवास, जैन लोक मे निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हुआ।
वरदान नेत्र चिकित्सालय गाजियाबाद के नेत्र चिकित्सक डाo के के उपाध्याय, डाo एस के शर्मा, डाo एस के सिघल, डाo एस के गौड, मणी प्रकाश त्यागी, विजय शकर की टीम ने 260 रोगियो के नेत्रो की जाच कर निशुल्क दवा दी,60 नेत्र रोगियो की आखो मे मोतियाबिन्द पाये जाने के कारण उन्हे वरदान नेत्र चिकित्सालय गाजियाबाद आप्रेशन के लिए ले जाया गया। संस्थान की ओर से उनका आप्रेशन, लैस, दवा, ठहरना, भोजन, ले जाना, वापिस हापुड छोडना निशुल्क होगा। संस्थान के चिकित्सको का जैन समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन एव पुलकित जैन, महामंत्री अशोक जैन, मंत्री आकाश जैन, उपमंत्री विकास जैन,तुषार जैन, जैन मिलन के अध्यक्ष सुशील जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन पत्रकार ने पटके पहनाकर सम्मान किया।संरक्षक सुधीर जैन एव प्रमोद कुमार जैन, कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन, आर के जैन एडवोकेट, बीनू जैन एडवोकेट, डाoसुबोध गुप्ता, बिजेंद्र माहेश्वरी, रामकुमार गर्ग, मातृमडल सेवाभारती की जिलाध्यक्ष शशी गोयल, ओम प्रकाश, डाoनवीन भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।