श्री चंडी मंदिर में हुआ तुलसी के पौधे का वितरित

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

एलायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में यहां श्री चंडी मंदिर में तुलसी के पौधे वितरित किए गए।

पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आराधना बाजपेई ने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या एवं इमारतों के कारण पर्यावरण की प्रकृति नष्ट हो रही है प्रकृति से छेड़छाड़ के कारण बीमारियां पनप रही हैं।इसलिए हमे पर्यावरण संरक्षण पर बहुत ध्यान देना होगा।

संस्था की अध्यक्ष मधु गर्ग ने कहा पर्यावरण सीधा हमारे दैनिक जीवन से संबंध रखता है।हमारे जीवन को प्रभावित करता है।जलवायु प्रदूषण एवं वृक्ष कम होना हमारे स्वास्थ्य पर सीधा असर करता है।

सचिव संतोष शर्मा ने कहा मनुष्य की बुरी आदतें हैं जैसे जल प्रदूषित करना,जंगल खत्म करके कंक्रीट की बिल्डिंग तैयार करना,मिल के धुएं से हवा प्रदूषित करना इससे पर्यावरण संकट उत्पन्न हुआ है।

कोषाध्यक्ष पारुल अग्रवाल ने कहा पर्यावरण प्रदूषण के कारण प्राकृतिक आपदाएं यदा कदा फलीभूत होती रहती हैं।

मनुष्यों के द्वारा की गई क्रियाएं पर्यावरण को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करती रहती हैं।
ने कहा खराब वाहनों का धुआं,रसायनिक जल,प्रकृति से छेड़छाड़ के कारण मानव अस्तित्व खतरे में है। इस अवसर पर

मधु गर्ग,अनीता गुप्ता,पारुल अग्रवाल,रेखा सिंह,संतोष शर्मा,दीपाली मित्तल,नीना अग्रवाल,सीमा गोयल,आराधना बाजपेई उपस्थित थे

Exit mobile version