हापुड़। मोदीनगर रोड स्थित श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में छात्राओं ने हनुमान जन्मोत्सव मनाया। भजन गाकर हनुमान जी के बाल, पौरूष का बखान किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कक्षा दसवीं की छात्रा श्रेया कंसल ने हनुमान जी का जीवन परिचय दिया।
छात्रा मोनिषा व यशिका ने मधुर भजन, छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना की प्रस्तुति दी। कक्षा सातवीं की छात्रा दीपशिखा ने भी भजन गाया। प्राइमरी विभाग व कक्षा पांचवीं की छात्रा आराध्या त्यागी ने हनुमान जी के जीवन से संबंधित प्रेरक प्रसंगों से छात्राओं को अवगत कराया। प्रधानाचार्या मीनाक्षी यादव ने छात्राओं को हनुमान जी के बल पौरूष के बारे में बताया।