श्रीनगर, राधापुरी,शिवपुरी सहित जनपद में मिलें 23 कोरोना मरीज,एक्टिव केस हुए 35


हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद में लोगों की लापरवाही फिर सामनें आई। नियमों का पालन ना करनें पर एक बार फिर हापुड़ के श्रीनगर, राधापुरी सहित जनपद में 23 कोरोना मरीज मिलें हैं,जबकि ,एक्टिव केस 35हो गए।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के साथ हापुड़ में भी कोरोना अपने पेर पसार रहा हैं। जनपद में दो दिन में हापुड़ के न्यू शिवपुरी, आर्यनगर , मौ.श्री नगर , राधापुरी, अशोक कालोनी, चंद्र लोक कालोनी, अर्जुन नगर में एक-एक,
जिला अस्पताल व पुलिस लाइन हापुड़ में एक-एक,पिलखुवा के अलग अलग क्षेत्रों में आठ कोरोना , गांव नवादा में दो, कोठी सादाक में एक, मजीदपुरा हापुड़ में एक, कोठी गेट हापुड़ में दो मरीज मिलें हैं। जिससे हड़कम्प मच गया।

Exit mobile version