श्रीचंड़ी मंदिर की गुल्लकों की गिनती हुई पूरी,37.53 लाख रूपयें निकलें


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
प्रशासन द्वारा ढ़ाई साल बाद सिद्ध पीठ मां चंड़ी मंदिर में प्रशासन की देखरेख में खोली गई गुल्लकों में 37 लाख 53 हजार की धनराशि निकली हैं,जबकि खरीजों की गिनती बाकी हैं।
जानकारी के अनुसार श्री चंड़ी मंदिर में प्रबंध समिति के विवाद के चलते श्रद्धालुओं द्वारा गुल्लकों में चढ़ाई जा रही धनराशि ना खुलनें से वो पूरी तरह से भर गई थी। जिससे नोटों को नुकसान हो रहा था और गुल्लकों से चोरी होनें की भी चर्चा थी।
डीएम अनुज सिंह के निर्देश पर शुक्रवार सुबह से तहसीलदार गजेन्द्र सिंह की मौजूदगी में गुल्लकों को खुलवाकर नोटों की गिनती सुबह पांच बजें तक करवाई गई।
प्रशासन के अनुसार गुल्लकों में से श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए रूपयें में 37 लाख 53 हजार 370 रूपये निकलें,जबकि खरीजों की गिनती 18 अगस्त को होगी।

Exit mobile version