श्रीचंडी मंदिर में महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल की झांझ, डमरू एवं अन्य वाद्य यंत्र से हुई आरती

हापुड़। श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति एवं मां चंडी जी पालकी सेवा समिति ने की महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल की झांझ, डमरू एवं अन्य वाद्य यंत्र से आरती की।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति एवं मां चंडी जी पालकी सेवा समिति के द्वारा श्री चंडी मंदिर में शाम को बाबा महाकाल एवं मां पार्वती जी के विवाह की दिव्य रंगोली बनाई गई तथा साथ ही रात्रि 08 बजे बाबा महाकाल की झांझ, डमरू एवं अन्य वाद्य यंत्र से आरती की गयी। अधिक से अधिक श्रद्धालुओं ने आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल जी के आर्शीवाद प्राप्त किए तथा साथ ही श्रद्धालुओं ने वाद्य यंत्रों के साथ महाकाल के भजन गाये जिससे मंदिर का वातावरण आनंदमय हो गया और श्रद्धालुओं ने भजनों पर जमकर नृत्य किया।


इस अवसर पर चंडी मंदिर के प्रधान नवनीत अग्रवाल, मंत्री सत्येंद्र कुमार अग्रवाल, उपमंत्री मोहित जैन, कोषाध्यक्ष संजीव विजयंत, पालकी समिति के संस्थापक रविन्द्र जिंदल पोपट, नवीन आनंद, विनय प्रकाश, देवेश शर्मा, मनु गर्ग, पंकज त्यागी, वंश बंसल आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version