हापुड़। शासन के निर्देश पर जनपद के कक्षा एक से आठ तक के स्कूली बच्चों के बच्चों की छुट्टी कर दी गई। 21 का रविवार व 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते छुट्टी है, इसलिए 23 जनवरी को स्कूल सुबह दस बजे से खुलेगें।
बीएसए रितु तोमर ने बताया कि सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के पत्र दिनांक 18 जनवरी 2024 के अनुपालन में मौसम विभाग शीत लहर की संभावना के कारण दिनांक 20 जनवरी 2024 तक उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय में शिक्षण कार्य बंद रहेगा तथा छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगेl शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवं अन्य कर्मी विद्यालय में उपस्थित रहकर प्रशासकीय कार्य/दायित्वों का निर्वहन करेंगेl आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें l