हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक मंदिर में स्थापित भगवान शिव परिवार की प्रतिमाओं को किसी शरारती तत्व ने खंडित कर दिया। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
पिलखुवा के जटपुरा गांव में स्थित एक मंदिर में भगवान शिव परिवार की प्रतिमाओं को रविवार की रात किसी ने खंडित कर दिया। सूचना मिलने पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने रोष व्यक्त किया। लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि किसी शरारती तत्व ने माहौल खराब करने के उद्देश्य से प्रतिमाओं को खंडित किया है। इसी दौरान पुलिस की जानकारी में आया कि गांव का एक युवक मानसिक रूप से कमजोर है, वह अधिकतर मंदिर परिसर में ही रहता है। हो सकता है उसने प्रतिमाओं को खंडित किया हो।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि मामलें में जांच की जा रही है। मंदिर में नयी प्रतिमा स्थापित करवाई जायेगी।