हापुड़(अमित मुन्ना)।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल फूंकते हुए मथुरा से सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा का शुभारंभ किया।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश महासचिव व गढ़मुक्तेश्वर से संभावित उम्मीदवार मरगूब त्यागी ने बताया कि विधानसभा का बिगुल बज चुका हैं। इन चुनावों में हमारी पार्टी सरकार गठन में महत्वपूर्ण भूमिका में होगी।
उन्होंने बताया कि मथुरा में वृन्दावन में श्री बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने व्यक्तिगत तौर पर श्री कल्कि पीठ की और से अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को अपना आशीर्वाद दिया और गदा भेंट की ।
इस अवसर पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है क़ानून वयवस्था ध्वस्त है, मंत्री का बेटा किसानों को गाड़ी से रौंद कर मारने के आरोप में गिरफ्तार है, किसान परेशान हैं, नोजवानो को रोज़गार नही मिल रहा है ,बिजली महंगी है, अस्पतालों में दवाई नही है जनता को कुछ नहीं मिल रहा है जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है इसलिए हम पूरे उत्तर प्रदेश में सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा लेकर निकले हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी परिवर्तन लाने का काम करेगी तथा 2022 में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की मदद के बिना उत्तर प्रदेश में किसी की सरकार नही बन पाएगी।
इस अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश महासचिव व गढ़मुक्तेश्वर से संभावित उम्मीदवार मरगूब त्यागी हापुड़ से वृन्दावन जाकर शिवपाल सिंह यादव की रथ यात्रा में हिस्सा लिया।