शिक्षा चौपाल का आयोजित,
अभिभावकों को जागरूक होने की आवश्यकता – योगेश गुप्ता, महिला शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष जयश्री ने किया निपुण छात्र व छात्राओं को पुरस्कृत

हापुड़ । विकास क्षेत्र धौलाना के प्राथमिक विद्यालय शेखपुर खिचरा के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता की अध्यक्षता में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया।

जिसमें ब्लॉक धौलाना के समस्त ए आर पी श्री मति सीमा तोमर, मीनू सक्सेना, गुरुदयाल ने निपुण हुए बच्चों को आशीष दिया, कंपोजिट विद्यालय पिपलेहड़ा के प्रधान अध्यापक हातिम अली , व दिलशाद अली, फसी उलरहमान , मौहम्मद इकबाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।

प्रधानाध्यापिका शशि किरण के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी का पुष्प देकर स्वागत किया गया, माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के पश्चात विद्यालय के छात्रों के द्वारा स्वागत गीत गाया गया, नुक्कड़ नाटक की सुंदर प्रस्तुति, समूह नृत्य, सुंदर सुंदर प्रस्तुति दी गयी।

खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता ने कहा कि विद्यालय में शिक्षक बहुत मेहनत करते हैं लेकिन उस मेहनत का पूर्ण रूप से लाभ इसलिए नहीं मिल पाता है क्योंकि अभिभावक बच्चों की पढाई का घर पर ध्यान नहीं रखते हैं, इसलिए अभिभावकों को जागरूक होने की आवश्यकता है।

महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष जयश्री के द्वारा संघ की ओर से निपुण छात्र व छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए।इस मौकें पर महिला संघ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीमा तोमर , उपाध्यक्ष मोनिका प्रभा आर्य, संगठन मंत्री कुसुमलता, उपाध्यक्ष प्रीति नेहरा, व विद्यालय स्टाफ में मनीषा, शिक्षा, नीतू हरिहर, सरिका, साधना ,कमरराना, सीमा, गार्गी , रिहाना आदि उपस्थित रहीं

Exit mobile version