शिक्षा एक खोज फाउंडेशन गरीब कन्याओं को निःशुल्क शिक्षा पूर्ण करवायेगें

हापुड़़।
हापुड़ के ग्राम असौड़ा में स्थित संस्था “शिक्षा एक खोज फाउंडेशन, दिल्ली” ने 73वें गणतन्त्र दिवस पर प्रखर समाज सेवी स्व० मंगत सिंह का जन्म दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया। श्रीमति जगरोशनी देवी ने तिरंगा फहराया एवं उपस्थित ग्रामवासियों ने राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयवीर सिंह ने की। संस्था "शिक्षा एक खोज फाउंडेशन, दिल्ली के सीईओ पंकज राठौर एवं चन्द्रशेखर ने कार्यक्रम के दौरान उन लड़कियों को जो कि किसी कारणवश अपनी गृहण करने से वंचित रह गई हैं। उन्हें निःशुल्क शिक्षा पूर्ण कराने की घोषणा की। इसके अलावा बच्चों को बुनियादी शिक्षा एवं बेरोजगार शिक्षित युवकों को कम्प्यूटर के व्यवसायिक कोर्स कराने की घोषणा भी की। बच्चों ने मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

संस्था द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों को प्रोत्साहन के लिय पुरस्कृत किया गया। वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए प्रखर समाज सेवी स्व० श्री मंगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाल कार्यक्रम का समापन स्वतन्त्रता सेनानियों के जयघोष, मिष्ठान वितरण व भोजन वितरण के साथ किया गया।

इस अवसर पर अकबर अली, पवन भारद्वाज, पंकज कुमार, विपुल अग्रवाल, यशवन्त सिंह, पप्पू खॉ, लता शेखर, शहज़दी परवीन, लक्ष्मी देवी, जगरोशनी देवी, शालू गौतम आदि सामान्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version