fbpx
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

धौलाना के लाल व वर्ल्ड गोल्ड मेडलिस्ट महावीर विनोद राणा वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए पूना में देंगे ट्रायल

धौलाना के लाल व वर्ल्ड गोल्ड मेडलिस्ट महावीर विनोद राणा वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए पूना में देंगे ट्रायल

हापुड़

खिलाड़ी तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन जो खेल का भी मुख बदल दे उसे कहते हैं “महावीर विनोद राणा”। ऐसे भी खिलाड़ी आपने देखे होंगे जो अच्छा कोच होने के बावजूद भी मेडल नही ला पाते हैं। उन लाखों खिलाड़ियों के बीच में एक नाम ऐसा भी है जिसे कोई अच्छा कोच या अच्छी ट्रेनिंग भी नहीं मिल पाई। फिर भी उसने अपनी तपस्या और दृढ़ निश्चय से वह मुकाम हासिल किया जो हर वो खिलाड़ी के लिए नामुमकिन है। उसको आज दुनिया “एकलव्य महावीर विनोद राणा” के नाम से जानती है। महावीर विनोद राणा ने भारत के लिए कई विश्व स्तर पर मेडल दिए हैं। 2023 में चीन में जो एशियन गेम्स हुए थे उसमें भी महावीर विनोद राणा का चयन 77 किलो भार वर्ग में हो गया था लेकिन फेडरेशन की राजनीति के कारण वह जा नहीं पाए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एशियन गेम्स में जितने भी खिलाड़ी चीन गए थे उनमें से कोई भी खिलाड़ी मेडल नहीं ला पाया। अगर महावीर विनोद राणा के साथ राजनीति ना की होती तो शायद भारत के लिए एक ओर गोल्ड मेडल निश्चित था। इतना अन्याय होने के बावजूद भी महावीर विनोद राणा ने हार नहीं मानी। अब महावीर विनोद राणा 13 से 17 फरवरी पूना में होने वाले वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए 100 मीटर और 200 मीटर के लिए ट्रायल देंगे। वर्ल्ड मास्टर एथलीट चैंपियनशिप 13 से 25 अगस्त, 2024 में स्वीडन में होगी। उसके लिए भारत के सभी राज्यों के खिलाड़ी ट्रायल के लिए जा रहे हैं। उसके लिए महावीर विनोद राणा रोजाना कठिन अभ्यास कर रहे हैं। देखना अब यह है कि वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप में भारत के लिए कौन गोल्ड मेडल आएगा?

jmc
jmc

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page