प्रयागराज। दिव्यांग पेंशन की राशि एक हजार से बढ़कर 1500 रुपये की जाएगी। इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने बुधवार को समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी।
दिव्यांगों को पहले 300 रुपये पेंशन मिलती थी, जिसे डेढ़ साल पहले 500 रुपये कर दिया गया था। इसके बाद पिछले जनवरी में यह राशि बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दी गई। मंत्री ने बताया कि अब इसे 1500 रुपये करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
मंत्री ने बताया कि शादी अनुदान की राशि बढ़ाकर भी 51 हजार करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। बैठक में अफसरों का कहना था कि समाज कल्याण की योजना के तहत सामूहिक शादी पर 51 हजार रुपये दिए जाते हैं। जबकि, दिव्यांग विभाग की योजना के तहत वर और कन्या दोनों दिव्यांग हैं तो 35 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसका नतीजा है कि पात्र आगे ही नहीं आ रहे। इस पर मंत्री ने बताया कि शादी अनुदान की राशि भी 51 हजार की जाएगी।