शनि देव मंदिर में हुआ भंडारे का आयोजन


गढ़मुक्तेश्वर
नगर के तहसील रोड पर बैंक आफ इंडिया के पास शनि देव मंदिर में विशाल विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें गढ़ नगरपालिका के चेयरमैन राकेश बजरंगी ने विधिवत रूप से शनि देव जी की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर प्रसाद वितरण में सहयोग कर सभी श्रद्धालुओं की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर समाजसेवी संजय शर्मा विजय शर्मा भगवत प्रजापति पुष्पेंद्र चौधरी पंकज लोधी उमेश लोधी सरदार विंदर सिंह विकास राजपूत रमन शर्मा सुशील बंसल शोभित गर्ग गौरव त्यागी मदन सैनी वेदपाल यादव हरपाल प्रजापति रंजीत अहेरिया रोहित मल्होत्रा सोनू सैनी रविंद्र जाटव इत्यादि हजारों लोगों ने प्रसाद वितरण एवं ग्रहण कर पुण्य का लाभ उठाया

Exit mobile version