वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को वितरित किए गर्म स्वेटर,इनर व अन्य कपड़े

वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को वितरित किए गर्म स्वेटर,इनर व अन्य कपड़े

हापुड़।

हापुड़ के दोयमी रोड स्थित आवासीय वृद्धाश्रम में प्रत्येक वृद्ध को गर्म स्वेटर,इनर, टोप एवं पेंट वितरित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा अनिल बाजपेई ने कहा कि जीवन में वृद्धों की सेवा को ईश्वर की पूजा के समान माना गया है।हमारे बुजुर्ग हमारा स्वाभिमान और हमारी धरोहर हैं।हमें जरूरत है कि हम उनको पल्लवित एवं पुष्पित करें।शीतलहर में बुजुर्गों को गर्म कपड़े वितरित करते हुए जो खुशी मिल रही है उसको शब्दों की सीमा में कैद नहीं किया जा सकता है।

वृद्धाश्रम अधीक्षिका पूनम ने कहा कि बुजुर्ग हमारे आदरणीय हैं । हमारी आन बान शान हैं। जिस परिवार में बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता उस परिवार में सुख एवं संतुष्टि कभी भी नहीं आ सकते।

वृद्धाश्रम प्रभारी विनीत ने कहा बुजुर्गों की जिंदगी के अनुभव हमें हमारे रास्ते की बाधाओं से निपटने के तरीके सुझाती है। उनके अनुभव हमारा मार्गदर्शन करते हैं।

Exit mobile version