नेशनल हाईवें पर बाईक व स्कूटी की हुई जबरदस्त टक्कर, मेडिकल स्टूडेंट की मौत, पांच घायल

नेशनल हाईवें पर बाईक व स्कूटी की हुई जबरदस्त टक्कर, मेडिकल स्टूडेंट की मौत, पांच घायल

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक बाईक व स्कूटी की हुई जबरदस्त टक्कर में एक मेडिकल स्टूडेंट की मौत हो गई, जबकि दो मेडिकल स्टूडेंट सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाकर शव को पीएम को भेज दिया।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा क्षेत्र के अनवरपुर पैट्रोल पंप के पास देर रात्रि एक बाईक व स्कूटी में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे सरस्वती मेडिकल कॉलेज के स्कूटी सवार तीन मेडिकल छात्र हरियाणा निवासी हर्ष, गाजियाबाद निवासी आयुष व दिल्ली निवासी हर्षवर्धन रावत बाईक से टकरा गए। जिससे बाईक सवार मेरठ निवासी ममनून व अब्दुल खालिद भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां हरियाणा निवासी हर्ष की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।

Exit mobile version