हापुड़। बाबूगढ़ के गांव बनखंडा निवासी लक्की शर्मा को विश्व हिंदू महासंघ, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प० सुनील शर्मा के द्वारा जिला मीडिया प्रभारी (हापुड़) मनोनीत किया गया है।
लंबे समय से लक्की विश्व हिंदू महासंघ में विभिन्न पदों पर रहे है।
लक्की शर्मा ने कहा कि जिस उद्देश्य से उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई है, इसका निर्वाह कर संगठन को आगे बढ़ाया जाएगा।
बधाई देने वालों मे संजू प्रजापति, ऋषि राज, धर्मेंद्र गुर्जर, रविन्द्र कश्यप, भीसम सैनी, नितिन प्रजापति, देव, अंकुर, मोनू आदि लोग मौजूद रहे।